तेजस्वी यादव ने पूछा कि सरकार बताए कि कितने लोगों के पास आधार कार्ड है, कितने लोगों के पास जन्म प्रमाण पत्र है, कितने प्रतिशत लोगो के पास पासपोर्ट है, कितने लोगों के पास मैट्रिक प्रमाण पत्र है? इन सवालों के ज़रिए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के बहाने कुछ और खेल हो रहा है। बिहार से बाहर करोड़ों बिहारी लंबी या छोटी अवधि के लिए काम पर जाते हैं, क्या वे लोग एक महीने में लौट आएंगे? क्या उन्हें पता भी चलेगा? वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का अभियान तो शुरू हो गया है लेकिन पता चल रहा है कि करोड़ों मतदाताओं तक पहुंचना आसान नहीं होगा। इन सब सवालों पर हमारा यह वीडियो देखिए। हमने 30 जून को एक वीडियो बनाया था जिसे बाद में हटा दिया क्योंकि उसमें कई पहलुओं पर स्पष्टता नहीं थी। हम संतुष्ट नहीं थे।
वोटर लिस्ट से नाम कटा तो मुफ्त राशन और पेंशन नहीं मिलेगी, रिवीजन पर भड़के तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व हो रहे मतदाताओं के रिवीजन के जरिए पहले वोटर लिस्ट से गरीबों के नाम काटे जाएंगे, फिर इनकी राशन और पेंशन बंद कर दी जाएगी।
बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के बहाने कुछ और खेल हो रहा है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। इस मसले पर सभी सत्ताधारी दल चुप हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वोटर लिस्ट से नाम हटने के बाद गरीबों को पेंशन और मुफ्त राशन भी नहीं मिलेगा। बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन यानी विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजनीति गर्माई हुई है।
वोटर लिस्ट से नाम कटा तो मुफ्त राशन और पेंशन नहीं मिलेगी
वोटर लिस्ट से नाम कटा तो मुफ्त राशन और पेंशन नहीं मिलेगी, रिवीजन पर भड़के तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व हो रहे मतदाताओं के रिवीजन के जरिए पहले वोटर लिस्ट से गरीबों के नाम काटे जाएंगे, फिर इनकी राशन और पेंशन बंद कर दी जाएगी।
वोटर लिस्ट से नाम कटा तो मुफ्त राशन और पेंशन नहीं मिलेगी, रिवीजन पर भड़के तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। इस मसले पर सभी सत्ताधारी दल चुप हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वोटर लिस्ट से नाम हटने के बाद गरीबों को पेंशन और मुफ्त राशन भी नहीं मिलेगा। बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन यानी विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजनीति गर्माई हुई है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट बनकर काम कर रहा है। एक देश-एक चुनाव की बात करने वाले लोग बिहार में मनमर्जी करने में लगे हैं।
बिहार के 20 प्रतिशत प्रवासी वोटर भी निशाने पर; चुनाव आयोग से मिलकर राजद, कांग्रेस और लेफ्ट का दावा
बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन: कोई कन्फ्यूजन है तो 16 सवालों पर आयोग का जवाब अभी पढ़ें
उन्होंने कहा, “बीजेपी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। पहले ये वोटर लिस्ट से गरीबों का नाम हटाएंगे, फिर पेंशन खत्म करेंगे, फिर राशन खत्म करेंगे।” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि डर के कारण चुनाव आयोग को आगे करके बीजेपी पीछे से खेल रही है। आयोग से उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल पूछे, उसके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें:_
वोटर लिस्ट में संशोधन पर घमासान, तेजस्वी के बाद पीके ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह बिहार में मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण शुरू किया, जो एक महीने तक चलेगा। इसके जरिए घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। फर्जी वोटर की पहचान कर उनका नाम मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा।
चुनाव आयोग के पास पहुंचा इंडिया गठबंधन
दूसरी ओर, विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंच कर बिहार में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण पर आपत्ति जताई। इस दौरान आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले, सपा समेत 11 पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कांग्रेस ने कहा कि पिछली बार साल 2003 में वोटर लिस्ट का रिव्यू किया गया था। उसके एक साल बाद 2004 में लोकसभा चुनाव हुए थे। इस बार बिहार में चुनाव से चंद महीने पहले ही यह रिव्यू किया जा रहा है, जो गलत है।